आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Electricity Bill Current: हरियाणा में अब एक और झटका लगने जा रहा है। आज से बिजली की नई दरें लागू होंगी। अब बिजली खर्च पर ज्यादा बिल भरना होगा। नए नियमों अनुसार 50 लाख घरेलु उपभोक्ताओं को 100 यूनिट से ज्यादा बिजली यूज करने पर बिल बढ़ जाएगा। पहले जहां 2.50 रुपये लगते थे अब प्रति यूनिट 2.75 के हिसाब से बिल भरना होगा। हालांकि अन्य स्लैब की दरों में बदलाव नहीं किया है।

नया टैरिफ हो गया जारी Electricity Bill Current

हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की ओर से गुरुवार को बिजली की नई दरों का टैरिफ जारी किया गया था। बता दें कि हर साल बिजली निगम की वार्षिक राजस्व प्राप्ति (एआरआर) के आधार पर आयोग याचिका पर दरों को लेकर फैसला सुनाता है। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से 10 पैसा प्रति यूनिट की दर पर किसानों को खेती के लिए बिजली दी जा रही है। इस दर में सरकार की ओर से किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा एग्रो इंडस्ट्रीज और उद्योगों के लिए पुरानी दर उपलब्ध रहेंगी।

गोशाला पर छूट Electricity Bill Current

सरकार की ओर से गोशाला और बिजली संचालित शव दाह गृह पर भी छूट दी गई है। गोशालाओं के लिए 2 रुपये और बिजली संचालित शव दाह गृहों के लिए 2.75 रुपये प्रति यूनिट दरें तय की गई है। गौरतलब है कि राज्य में कुल 72.63 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। 31 जुलाई 2021 में 37 पैसे की छूट दी गई थी।

घरेलू उपभोक्ता Electricity Bill Current

कैटेगरी 1 के लिए 0-50 यूनिट 2 रुपये और 51-100 यूनिट 2.50 रुपये।
कैटेगरी- 2 में, 0-150 यूनिट 2.75 रुपये, 151-250 यूनिट 5.25 रुपये, 251-500 यूनिट 6.30 रुपये और 501-800 यूनिट 7.10 रुपये
कैटेगरी-3 में 801 से ऊपर यूनिट 7.10 रुपये फ्लैट।
बता दें कि हरियाणा में इस रेट के बढ़ने से आने वाले दिनों घरेलु उपभोक्ताओं को नए रेट के हिसाब से बिल भरना होगा। चूंकि हरियाणा में गर्मी भी काफी बढ़ गई है। एसी कूलर का यूज करना जरूरी हो गया है। ऐसे में बिजली की दर बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। Electricity Bill Current

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook