आंधी व बरसात से बिजली-पानी व्यवस्था ठप

0
405
आंधी व बरसात से बिजली-पानी व्यवस्था ठप

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

जिला में बीती रात तेज आंधी से आई बरसात से मौसम खुश्गवार हो गया इससे पारे में भी गिरावट आ गई है। लेकिन बरसात व आंधी से जिला में बिजली व पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो गई और रातभर के बाद शुक्रवार को भी बिजली के लम्बे कट से लोग हल्कान रहे। यहां, यह बता दें कि, बीती देर रात आई आंधी व बरसात से जिला में कई जगहों पर नये-पुराने पेड़, टीन व छप्पर आदि इसकी भेंट चढ गये और बिजली के तार,पोल क्षतिग्रस्त होने से रात से ही बिजली गुल रही तथा अगले दि नही बहाल हो सकी जबकि बिजली व्यवस्था प्रभावित होने से पीने के पानी की सप्लाई भी प्रभावित रही।

रमजान के माह में सारी रात लोग कटीले मच्छरों से लडते हुए दिखाई दे रहे

इस बीच लोगों के इन्वेटर तक फेल हो गये और रमजान के माह में सारी रात लोग कटीले मच्छरों से लडते हुए दिखाई दे रहे थे। हांलाकि, रमजान माह शुरू होने से पहले व अब तक यहां के राजनेता व सामाजिक लोग रमजान माह में बिजली-पानी की बेहतर सुविधा के लिए आला अधिकारियों के संग बैठक कर रहे हैं और अधिकारी भी बेहतर सुविधा देने का आश्वासन दे रहे, लेकिन बीती आई बरसात व आंधी ने सभी दावे फेल कर दिए। इस बारे में बिजली विभाग के सिटी जेई ने माना कि बीती सांय आई आंधी से बिजली व्यवस्था प्रभावित रही लेकिन उनकी टीम ने समस्या का समाधान करा दिया है। इस बारे में डीएचबीवीएन के एजीएम लियाकत अली ने माना कि आंधी-बरसात से शहरी व ग्रामीणांचल के बिजली फीडर प्रभावित रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका दायरा अधिक लम्बा होने से सामने आई खामियों को दूर करने में विलम्ब हुआ है।

 

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

Connect With Us : Twitter Facebook