Sonipat News: सोनीपत में पीट-पीटकर की गई थी बिजली कर्मी की हत्या

0
117
Sonipat News: सोनीपत में पीट-पीटकर की गई थी बिजली कर्मी की हत्या
Sonipat News: सोनीपत में पीट-पीटकर की गई थी बिजली कर्मी की हत्या

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
गत 8 फरवरी को रेलवे क्रॉसिंग पर मिला था बिजली कर्मी मंजीत का शव
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: गत 8 फरवरी को सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में बिजली निगम कर्मी की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बिजली कर्मी मंजीत की हत्या पीट-पीटकर की गई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने इस मामले में अब हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मंजीत की हत्या की गई है।

उसके शरीर पर चोटों के कई गंभीर निशान मिले हैं। माथे, नाक और होंठों पर चोटें हैं, साथ ही पीठ के निचले हिस्से में कई खरोंचें पाई गई हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। गोहाना सदर थाना के एसआई मुनीश कुमार के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतक मंजीत के भाई अंजीक शिकायत पर धारा 103 (1) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है।

लाठ-भैसवाल रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मिला था मंजीत का शव

जानकारी के अनुसार गोहाना क्षेत्र के गांव लाठ का रहने वाला 34 वर्षीय मंजीत बिजली निगम में एचकेआरएन के तहत कार्यरत था। 8 फरवरी को मंजीत सुबह 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से फरमाणा में ड्यूटी के लिए निकला था। शाम को एक ग्रामीण ने बताया कि मंजीत लाठ-भैसवाल रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा है। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें मंजीत गंभीर हालत में मिला। उसे पीजीआई खानपुर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

किसी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं चाहते थे परिजन

मंजीत के भाई अंजीक कुमार ने बताया कि उसके एक ग्रामीण संदीप से भाई मंजीत के बारे में सूचना मिली थी। वे मौके पर पहुंचे और घायल मंजीत को पीजीआई पहुंचाया। आरंभ में उनको लगा की मंजीत की मौत हादसे में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। अंजीक ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे किसी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं चाहते थे। अब उसकी मौत में बड़ा खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची