Rohtak News: करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत

0
103
करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत
करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत

फाल्ट ठीक करते समय हुआ था हादसा, जेई पर आरोप- जबरन चालू लाइन पर चढ़ाया, केस दर्ज

Haryana News (आज समाज)रोहतक: रोहतक में 132 केवी लाइन पर काम करते समय करंट लगने से बिजली कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया है। हादसा उस समय हुआ जब बिजली कर्मचारी लाइन पर फॉल्ट ठीक कर रहा था। इसी बीच करंट लगने से झुलस गया और इलाज के दौरान दिल्ली में उसकी मौत हो गई। मृतक बिजली कर्मचारियों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के रिठाल फौगाट गांव निवासी अजीत ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि उसका बेटा अक्षय बिजली विभाग के रोहतक में 132 केवी सब स्टेशन पावर हाउस चौक पर एएलएम के पद पर तैनात था। 24 जून को वह अपने घर पर था, इसी दौरान शाम को उसे सूचना मिली कि उसके बेटे अक्षय को करंट लग गया है। सूचना मिलने के बाद वह बिजली घर पहुंचा। उसने देखा कि अक्षय करंट लगने से जला हुआ पड़ा था। शिकायतकर्ता अजीत ने बताया कि उसने प्राइवेट वाहन का इंतजाम करके अपने बेटे को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। रास्ते में उसके बेटे अक्षय ने उसे बताया कि अक्षय अपने साथी जयभगवान के साथ ड्यूटी पर था। इसी दौरान जेई ने कहा कि 33 केवी सिटी की लाइन पर काम करना है। बिना लाइन को बंद किए चालू लाइन पर अक्षय को चढ़ा दिया। बार-बार मना करने पर भी नहीं माना। जिसने लापरवाही पूर्वक अक्षय को ऊपर चढ़ा दिया। जिस कारण अक्षय को करंट लग गया।

रोहतक पीजीआई में तोड़ा दम

अक्षय को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया। यहां से इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर 25 जून को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी।