फैक्टरी में करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत Electrician Died Due To Current

0
451
Electrician Died Due To Current

परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन Electrician Died Due To Current

आज समाज डिजिटल,रोहतक:
Electrician Died Due To Current: रोहतक के टिटौली स्थित फैक्टरी में करंट लगने से खिड़वाली निवासी कर्मचारी नवीन (24) की मौत हो गई। उसके पिता ने फैक्टरी मालिक, मैनेजर और सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।(Electrician Died Due To Current) शनिवार को ग्रामीणों ने शव को लघु सचिवालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और मांग की कि फैक्टरी मालिक को ग्रामीणों के बीच में बुलाया जाए पुलिस के मुताबिक खिड़वाली गांव निवासी रामतीर्थ ने दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा नवीन दो साल से टिटौली स्थित फैक्टरी में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम कर रहा था।

सुपरवाइजर करमा व मैनेजर राजेश पठानिया के कहने पर बिजली के खंभे पर चढ़ा था नवीन Electrician Died Due To Current

करीब 11:30 बजे कम्पनी से फोन पर सूचना मिली कि नवीन को बिजली का करंट लग गया है। वह मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक नवीन की मौत हो चुकी थी।(Electrician Died Due To Current) उनके अनुसार, नवीन अपने सुपरवाइजर करमा व मैनेजर राजेश पठानिया के कहने पर बिजली के खंभे पर चढ़ा था सुपरवाइजर तथा मैनेजर ने बताया कि उन्होंने बिजली के उच्च अधिकारियों से बात करके लाइन कटवा दी है, लेकिन लाइन में कंरट आने से नवीन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीन की मौत कम्पनी में कार्यरत सुपरवाइजर करमा और मैनेजर राजेश पठानिया व कम्पनी मालिक सिद्धार्थ जैन की लापरवाही से हुई है।