Sonipat News : सोनीपत में आर्डर से गुस्साए बिजलीकर्मी, जज की बिजली काटी

0
211
सोनीपत में आर्डर से गुस्साए बिजलीकर्मी, जज की बिजली काटी
सोनीपत में आर्डर से गुस्साए बिजलीकर्मी, जज की बिजली काटी

निगम के खिलाफ दिया था फैसला
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बिजली निगम के कर्मचारियों से सब डिविजनल जूनियर मजिस्ट्रेट के घर की बिजली काट दी। जज का घर खरखौदा में है। जज ने कुछ दिन पहले एक कंपनी के केस में बिजली निगम के खिलाफ फैसला सुनाया था। जिसके बाद बिजली निगम का दफ्तर भी सील हो गया था। जिसके बाद सप्लाई काटी गई। वहीं जब जज के चपरासी ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने कहा कि हमारे पास ऊपर से आदेश आया है। चपरासी की शिकायत पर पुलिस ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं बिजली निगम के अधिकारी अब सफाई दे रहे हैं कि लाइन चेक करते वक्त जज के घर की बिजली गलती से कट गई थी।

बिजली निगम ने ज्यादा रकम वसूली, कंपनी कोर्ट गई

सैदपुर एरिया में स्थित कामदगिरी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कोर्ट में केस किया था। उनका कहना था कि कंपनी का बिजली निगम पर 35 लाख 47,499 रुपए बकाया है। बिजली निगम ने यह अतिरिक्त रकम सरचार्ज जोड़कर जमा कराई थी। बाद में पता चला कि बिजली निगम ने यह राशि ज्यादा वसूली थी। इसके बाद वह कंपनी को बकाया रकम नहीं लौटा रहे थे। जिस वजह से कंपनी कोर्ट चली गई।

पहले जज ने कंपनी को रकम चुकाने के आदेश दिए

इस मामले की सुनवाई पहले जज डॉ. कविता कंबोज ने की। उन्होंने अपने आदेश में बिजली निगम के दफ्तर पर ताला लगवा दिया। उसके बाद बिजली निगम ने कंपनी को 5 लाख रुपए चुका दिए। फिर बाकी पेमेंट नहीं चुकाई। जिसके बाद कंपनी दोबारा कोर्ट पहुंच गई।

अब कोर्ट ने संपत्ति अटैच करने के आदेश दिए

कंपनी के दोबारा कोर्ट पहुंचने पर इसकी सुनवाई रऊखट विक्रांत ने आदेश जारी किए। उन्होंने आदेश दिए कि जब तक कंपनी को अतिरिक्त वसूले रुपए नहीं मिलते, तब तक इनके दफ्तर को ताला लगाया जाए। इसके अलावा उनकी संपत्ति को अटैच किया जाए।

कर्मचारियों ने बिजली काटी, विरोध पर मोबाइल छीना

इस मामले में जज के चपरासी की तरफ से दर्ज कराई एफआईआर में बताया गया कि गुरुवार रात 8 बजे बिजली निगम के दो कर्मचारी गार्ड रूम में आए। उन्होंने कहा हमारे पास ऊपर से जज के घर का कनेक्शन काटने का आदेश है। गार्ड रूम में तैनात एसपीओ वीरेंद्र सिंह ने फोन करके चपरासी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद चपरासी ने बिजली कर्मचारियों को अंदर नआने देने को कहा। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने रढड वीरेंद्र सिंह का फोन छीन लिया। इसके बाद उन्होंने जजपा के चपरासी से कहा कि हमें इस घर की बिजली काटने का आदेश ऊपर से आया है।

खंबे से जज के घर की बिजली काटी

इसके बाद बिजली निगम के कर्मचारियों ने ढहऊ रेस्ट हाउस के पीछे की तरफ से आ रही बिजली के खंभे की बिजली काट दी। चपरासी ने कहा कि इसकी वजह से सरकारी काम में देरी हुई है। बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस ने बिजली कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की

खरखौदा थाने के अरक संजय कुमार ने बताया कि वह गुरूवार रात को खरखौदा बस स्टैंड के पास टीम के साथ गश्त पर थे। खरखौदा थाने के सरकारी मोबाइल से उन्हें रऊखट विक्रांत के खरखौदा के सरकारी आवास पर बुलाया गया। सरकारी आवास पर चपरासी अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने बिजली कर्मियों के खिलाफ खरखौदा थाने में धारा 132/221 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।

गलती से कटी बिजली

खरखौदा बिजली निगम के एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि बिजली कर्मचारी लाइन चेक कर रहे थे। जज के आवास की लाइन गलती से कट गई थी। जैसे ही इसका पता चला, 5 मिनट में लाइन को दोबारा जोड़कर जज के आवास की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। निगम मामले की जांच कर रहा है।