बिजली के तार ठीक कराने के निर्देश

0
655
ELECTRICTY
ELECTRICTY

चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बल्लबगढ़ में लटके हुए बिजली के तारों को जल्द से जल्द दुरूस्त करवाया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने रेनीवेल की सप्लाई लाइनों में लीकेज रोककर जनता को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मूलचंद शर्मा आज बल्लभगढ़ में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व रेनीवेल योजना से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिक की  बिजली से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए फोन उठाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। वहीं रेनीवेल योजना की पाइप लाइनों में हो रही लीकेज को रोककर बल्लबगढ़ की जनता को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई दें। उन्होंने कहा बल्लबगढ़ शहर में लटके हुए बिजली के तारों को दुरूस्त किया जाए ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों का बचाव हो सके।