​​Electrical Safety Tips: बारिश के मौसम में घर के अंदर ऐसे करें करंट से बचाव

0
98
Increase in electricity prices
Increase in electricity prices

​​Electrical Safety Tips in the Monsoon, (आज समाज), देश के विभिन्न राज्यों में मानसून पहुंच चुका है और कई जगह जमकर बारिश हो रही है। ऐसे मौसम में करंट लगने की समस्या अक्सर लोगों की चिंता काफी बढ़ा देती है। लंबे समय तक बारिश होने के बाद नमी बढ़ने से घर के विभिन्न हिस्सों में करंट महसूस होता है। कई मामलों में तो लोगों की जान तक चली जाती है। बारिश के मौसम में शॉर्ट सर्किट के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में हम यहां आपको करंट के बचने के उपाय बता रहे हैं।

हमेशा मान्यता प्राप्त कॉन्ट्रैक्टर से करवाएं वायरिंग

बारिश के मौसम में आपको अपने घर की वायरिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर की जब वायरिंग ठीक ढंग से नहीं होती है तब बरसात में घर के भीतर तेजी से करंट फैलता है। हमेशा किसी मान्यता प्राप्त कॉन्ट्रैक्टर से ही घर की वायरिंग करवानी चाहिए।

प्लग लगाकर करें इलेक्ट्रिक उपकरण का उपयोग

बरसात में हमेशा इलेक्ट्रिक उपकरण का उपयोग हमेशा प्लग लगाकर करना चाहिए। कई बार लोग बिना प्लग के तार को सीधे स्विच में डाल देते हैं। इससे वायर के शॉर्ट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। आपको पता होना चाहिए कि पानी के संपर्क में करंट तेजी से फैलता है। इस कारण लोगों को अपने घर को बारिश के सीजन में नमी से बचाकर रखना चाहिए।

इस्तेमाल करने के बाद उपकरण को सीधे अनप्लग करें

अक्सर देखने को मिलता है कि किसी उपकरण का इस्तेमाल करने के बाद लोग उसको स्विच से बंद कर देते हैं। कोशिश करें कि बरसात के सीजन में जब उपकरण का उपयोग न हो उस दौरान आप उसको सीधे अनप्लग कर दें।