Electric Car: जानिये क्या होंगे फीचर

0
87
MG Cloud EV

Electric Car (MG Cloud EV): भारतीय बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड के बीच एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी की योजना अपनी पोरफोलियो का विस्तार करते हुए एमजी क्लाउड ईवी (MG Cloud EV) नाम से एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की है।

रिपोर्ट्स की माने तो अपनी इस नई कार को कंपनी इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च करेगी। वैसे तो इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को 20 लाख रुपये से कम कीमत पर बाजार में लाया जा सकता है।

MG Cloud EV का डिज़ाइन

कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार एमजी क्लाउड ईवी (MG Cloud EV) को एक क्रॉसओवर के लुक में डिज़ाइन कर रही है। यह 5-सीटर होने वाली है और कंपनी इसमें इंच के व्हील्स देने वाली है। इसमें आपको फ्लश डोर हैंडल के साथ ही एक लाइट बार भी देखने को मिलेगा। इसके डायमेंशन की बात करें तो यह कार 4295मिमी लंबी होगी। वहीं इसमें आपको 2700 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा समान रखने के लिए कंपनी इसमें 1707 लीटर का बूट स्पेस भी देगी।

MG Cloud EV का बैटरी पैक

एमजी क्लाउड ईवी (MG Cloud EV) के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपको 50.6kWh का बैटरी पैक मिलेगा। जो लिथियम फेरो फॉस्फेट से बना हुआ है। कंपनी इसमें काफी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर भी देने वाली है। जिसकी क्षमता 134hp पावर के साथ ही 200Nm टॉर्क पैदा करने की है। इसके रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस कार को 460 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकेगा।

MG Cloud EV के फीचर्स की डिटेल्स

कंपनी नई एमजी क्लाउड ईवी (MG Cloud EV) में 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन देने वाली है। इसके साथ ही इसमें आपको एक घुमावदार फ्रंट सीट मिलेगा। जिससे ड्राइवर को एक अलग अनुभव होगा। इसके अलावा कंपनी इसमें सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक और 360 ड्रिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी ऑफर करेगी।