अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में पंजाब सरकार चलाएगी इलेक्ट्रिक बसें
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। नए साल पर पंजाब सरकार प्रदेश के तीन शहरों को ग्रीन एंड क्लीन का टैग देते हुए यहां पर ई बसें चलाएगी। इससे एक तरफ जहां लोगों को आरामदायक परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी वहीं प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी। इन तीन शहरों में अमृतसर, जालंधर और लुधियाना को शामिल करते हुए सरकार 100-100 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी।
इसके लिए चार्जिंग स्टेशन और डिपो बनाए जाएंगे। प्रदेश की हवा को सांस लेने के लिए प्रयुक्त बनाने की और ये एक बड़ा कदम होगा। पंजाब सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से मोहाली में इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी में है। इसे लेकर केंद्र साथ मीटिंग हो चुकी है।
प्रदेश के हर रूट पर चलेगी सरकारी बस
पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने नए साल में पंजाब के प्रत्येक नागरिक को सरकारी परिवहन सेवा का लाभ देने की घोषणा की है। बीते दिन परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में परिवहन मंत्री ने कहा कि उनका मकसद है कि प्रदेश में जल्द से जल्द हर रूट पर सरकार बस चलाई जाए। ताकि लोगों को सस्ता और सुरक्षित साधन यात्रा के लिए मुहैया कराया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि 15 दिन में यह रिपोर्ट बनाई जाए कि प्रदेश में किस-किस रूट पर सरकारी बस सेवा का क्या हाल है। उन्होने कहा कि प्रदेश में जल्द ही रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल की जाएंगी और पुरानी व कंडम बसों को हटाया जाएगा।
अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के निर्देश भी दिए
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के बस अड्डों को ठेके पर दिया जाए ताकि राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ उनकी देखभाल और सफाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन रूटों पर ज्यादातर निजी बसें चलती हैं और सरकारी बस सेवा नाममात्र है, उन रूटों पर सरकारी बस सेवा शुरू की जाए ताकि महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिलने के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी राज्य के प्रत्येक रूट पर सरकारी बस सेवा सुनिश्चित करें ताकि निजी बस आॅपरेटरों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके। भुल्लर ने अधिकारियों को ऐसे सभी रूटों की सूची, जहां सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं है, 15 दिनों के भीतर एकत्रित कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार