Ambala News: खुशखबरी! अंबाला में दो एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर बनेगा इलेक्ट्रिक बस डिपो, मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

0
105
Ambala News: खुशखबरी! अंबाला में दो एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर बनेगा इलेक्ट्रिक बस डिपो, मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं
Ambala News: खुशखबरी! अंबाला में दो एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर बनेगा इलेक्ट्रिक बस डिपो, मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

Electric Buses,अंबाला :वायु प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से हरियाणा की BJP सरकार सूबे में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) के संचालन को तेजी से बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में अब अंबाला शहर में स्थित सुषमा स्वराज बस अड्डा परिसर के साथ ही खाली पड़ी करीब ढाई एकड़ जमीन में इलेक्ट्रिक बसों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न नया बस अड्डा तैयार होगा.

12 करोड़ होंगे खर्च

दो मंजिला भवन निर्माण के अलावा यही पर इलेक्ट्रिक बस डिपो बनेगा. इस डिपो को स्थापित करने के लिए यहां पर अलग से पावर स्टेशन स्थापित होगा, ताकि इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग में कोई परेशानी न हो. इसके लिए स्पेशल हॉट लाइन की व्यवस्था की जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. वीरवार को इसका टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है और 11 जुलाई को टेंडर बिड ओपन होगी.
मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद

टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदार 8 महीने के भीतर इस काम को पूरा करेगा. अगर सबकुछ ठीक- ठाक रहा, तो अगले साल मार्च तक इस इलेक्ट्रिक बस अड्डा व डिपो को जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा.

इन सुविधाओं से होगा लैस

दो मंजिला इस इमारत में इलेक्ट्रिक बसों के रख- रखाव के लिए एक वर्कशॉप तैयार की जाएगी. इसमें चार्जिंग स्टेशन होगा जहां पर एक साथ 17 बसें चार्ज हो सकेगी. इस बस स्टैंड पर एक साथ 40 इलेक्ट्रिक बसों के खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, वर्कशॉप में ऑपरेशन एंड कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा. इतना ही नहीं, इसमें टिकट एंड केस रूम, विंडो काउंटर के साथ- साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है.

इसके साथ- साथ एक कंप्यूटर रूम भी इसमें बनाया जाएगा. इसी तरह सामान्य बस अड्डे की तरह इसमें प्रशासनिक ब्लॉक भी बनाया जाएगा. इस डिपो का अलग से अपना पंप हाउस होगा और बसों की एंट्री और एग्जिट के लिए अलग- अलग प्रवेश द्वार होगा.

ग्रीन बेल्ट होगी स्थापित

वहीं, पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा ताकि बसों की वॉशिंग के बाद निकासी की समस्या आड़े न आ सके. इसी तरह से पानी की व्यवस्था के लिए 2 लाख लीटर टैंक की व्यवस्था की जाएगी. इतना ही नहीं, फायर टैंक भी इस इलेक्ट्रिक बस डिपो में स्थापित किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की विकट परिस्थितियों से निपटने में कर्मचारी स्वयं सक्षम हों.

बस स्टैंड के दोनों छोर पर हारर्वेस्टिंग पिट बनाए जाएंगे ताकि पानी की बर्बादी न हो और पानी को संरक्षित किया जा सके. इस बस अड्डे के चारों और ग्रीन बेल्ट स्थापित की जाएगी.

किचन और कैंटीन की भी होगी सुविधा

इलेक्ट्रिक बस डिपो में कर्मचारियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए किचन की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही, महिलाओं के लिए अलग से कैंटीन की व्यवस्था होगी. एक छोर पर महिला क्रू आराम कक्ष और दूसरे छोर पर पुरुष क्रू आराम कक्ष बनाए जाएंगे.

”अंबाला डिपो में जुलाई के पहले सप्ताह में 5 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचने की उम्मीद है. कुल 50 बसें आनी हैं. उनके लिए इलेक्ट्रिक बस डिपो विकसित किया जाएगा. अभी इन बसों को सामान्य बस अड्डा परिसर में ही खड़ा किया जाएगा- अश्वनी डोगरा, जीएम अंबाला, रोडवेज”