• 25 में 17 मत प्राप्त कर तरुण सुहाग ने राज्य प्रधान का चुनाव जीता

Aaj Samaj (आज समाज), Elections of Teachers Association Haryana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में शनिवार 9 मार्च 2024 को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा (रजिस्टर्ड नंबर 421) की राज्य कार्यकारणी के चुनाव हुए । राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य कार्यकारणी के इस चुनाव में अरविन्द मिश्रा प्रधान अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ, दीपक पंत सचिव अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ प्रवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे ।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद ठाकरान, अखिल भारतीय शिक्षक संघ के कार्यकारणी सदस्य राजेश खरब, एमपीएचई के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान, सरपंच वीरेन्द्र कुमार सिसोठ विशिष्ठ अतिथि के रूप से उपस्तिथ रहे। इस चुनाव के कार्यक्रम की शुरुवात में पुरानी राज्य कार्यकारणी ने अपना लेखा जोखा पेश किया ।

जिसके उपरांत राज्य प्रधान जगजीत सिंह, राज्य महासचिव तरुण सुहाग व राज्य कोषाध्यक्ष सतीश वत्स ने पुरानी राज्य कार्यकारणी को भंग करके नए सिरे से चुनाव करवाने की कारवाई के लिए चुनाव प्रवेक्षक को जिम्मेवारी सौंप दी । इस चुनावी कार्यक्रम में मंच संचालन प्रधान अनिल सिसोठिया ने किया ।

इस चुनाव में कुल 22 जिला प्रधान एवम पूर्व राज्य प्रधान, पूर्व राज्य महासचिव व पूर्व राज्य कोषाध्यक्ष को वोटिंग का अधिकार दिया गया। इस चुनाव में राज्य प्रधान के लिए तरुण सुहाग और रूपेंद्र गोयत, राज्य महासचिव के लिए राजेश शर्मा और राजबीर रांगी और राज्य कोषाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार और विकास टुटेजा ने अपना नामांकन फार्म भरा ।

अंत में चुनाव परिणाम में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में कुल 25 वोट में तरुण सुहाग ने 17 मत प्राप्त कर राज्य प्रधान का चुनाव जीता, राजेश शर्मा ने 25 में से 19 मत लेकर राज्य महासचिव का चुनाव जीता व सुनील कुमार ने 25 में से 17 मत लेकर राज्य कोषाध्यक्ष का चुनाव जीता । चुनाव प्रवेक्षक अरविंद मिश्रा प्रधान अखिल दिल्ली शिक्षक संघ, दीपक पंत महासचिव अखिल दिल्ली प्रथानिक शिक्षक संघ ने चुने हुए पदाधिकारियों को पद एवम् गोपनीयता की सपथ दिलाई।

इस चुनाव में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला महेंद्रगढ़ के महासचिव सतबीर खन्ना, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार फोजी, प्रधान नरेश कुमार नांगल चौधरी, प्रधान होशियार सिंह नारनौल, प्रधान अनिल लखेरा महेंद्रगढ़, महेंद्र सिंह प्रधान कनीना, सत्यपाल लांबा, अनिल खटोटी, संजय सीहोर, विजय आकोली, सुरेंद्र नारनौल सहित अनेकों प्राथमिक शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी जिलों से आए मेहमान प्राथमिक शिधक संघ के सभी सदस्यों के लिए जलपान, भोजन व उनके ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान अनिल सिसोठिया ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय चुनाव कराने का मौका महेंद्रगढ़ जिले को मिला है, यह हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है ।

प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनियुक्त राज्य प्रधान तरुण सुहाग गुरुग्राम, राज्य महासचिव राजेश शर्मा अंबाला व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार रेवाड़ी ने कहा कि हम सब आप प्राथमिक शिक्षक साथियों की समस्याओं व उनकी मांगों का राज्य स्तर पर समाधान करवाना व बच्चों के हित के लिए कार्य करना ही उद्देश्य है।

इस अवसर पर रेवाड़ी जिला प्रधान धर्मेंद्र यादव, दादरी जिला प्रधान शमशेर सिंह, भिवानी जिला प्रधान भूपेंद्र चाहर, झज्जर जिला सतपाल शर्मा, गुरुग्राम जिला प्रधान अशोक प्रजापति सहित सभी जिलों के प्रधान, जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष सहित प्रदेश भर के प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook