ईवीएम, वोटर लिस्ट पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा उठाए सवाल निराधार
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जहां दिल्ली की सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ सक्रिय हो गई हैं। वहीं चुनाव आयोग ने भी सुरक्षित, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेरफेर करने के आरोपों और ईवीएम पर उठाए गए सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सभी आरोप निराधार हैं।
ईवीएम को मैनिपुलेट नहीं किया जा सकता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम पर बोलते हुए कहा, ईवीएम पर सब जवाब होने के बाद भी कहा गया कि इसे मैनिपुलेट किया जा सकता है। वोटर टर्नआउट 5 बजे के बाद बढ़ जाता है। चुनाव आयुक्त ने कहा, चुनाव से पहले नई बैटरी डाली जाती है। उसी दिन उसे सील की जाती है। जिस दिन पोलिंग डे होता है उस दिन सील पोलिंग एजेंट के सामने तोड़ी जाती है।
वीवीपेट प्रणाली सटीकता सुनिश्चित करती है
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं। ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं, हम अब इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते, वीवीपेट प्रणाली वाली ईवीएम मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती है। पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित और प्रतिगामी है। इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारना है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं। मतदाता सूचियों को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं। जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं। उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। फॉर्म सात के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता।
दो लाख से ज्यादा वोटर पहली बार करेंगे मतदान
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि दल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं। चुनाव में 85 साल से ज्यादा आयु वाले और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा होगी।
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Update : दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ को मतगणना