Aaj Samaj (आज समाज), Election Vote Counting Trends, नई दिल्ली: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है और अब तक रुझानों में राजस्थान में बीजेपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत का आकड़ा पार कर गई है। मध्य प्रदेश में बीजेपी बहुमत के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की यह स्थिति है। यानी कांग्रेस तेलंगाना में बहुमत के करीब पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं और बीजेपी के रमन सिंह आगे हैं।
- मध्य प्रदेश में बीजेपी और तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के करीब
मध्य प्रदेश – 230
बहुमत का आंकड़ा : 116
बीजेपी – 155
कांग्रेस – 71
अन्य – 4
राजस्थान – 199
बहुमत का आंकड़ा : 101
बीजेपी – 107
कांग्रेस – 75
अन्य – 17
छत्तीसगढ़ – 90
बहुमत का आंकड़ा : 46
बीजेपी – 54
कांग्रेस – 35
अन्य – 1
तेलंगाना – 119
बहुमत का आंकड़ा : 110
कांग्रेस+ 63
बीआरएस – 42
बीजेपी + – 9
AIMIM – 4
अन्य – 1
कमलनाथ बनेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री : दिग्विजय
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, मैं मध्य प्रदेश को समझता हूं, हम ज्यादा संगठित हैं, संगठन मजबूत है ,शिवराज और बीजेपी के खिलाफ नाराजगी है। 2018 में 114 सीटें मिली थी कांग्रेस को इस बार 130 सीट मिलेगी।
प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा : कमलनाथ
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है और वह पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त है। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी चुनावी नतीजों में स्थिति साफ होने पर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। तेलंगाना में बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी।
मतगणना केंद्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चारों राज्यों में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गई है। अधिकारियों ने कहा कि सभी मतगणना हॉलों में मतगणना अधिकारियों, चुनावी एजेंटों और उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे। केवल वैध पास वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें: