- कांग्रेस-नेकां गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त
J&K Election 2024 Results Live, (आज समाज), श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के जनादेश के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। बता दें कि हरियाणा के साथ ही आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की गिनती भी हो रही है और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेकां गठबंधन 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अपने पक्ष में रुझानों के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जेएंडके की अवाम के जनादेश के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो और जो कुछ भी हो, वह पारदर्शी तरीके से हो।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Results 2024: रुझानों में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को बढ़त
भारतीय चुनाव आयोग ने भी माना, कांग्रेस-नेकां आगे
भारतीय चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस-नेकां अलायंस के बहुमत से आगे पहुंचने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने सुबह करीब 11:40 बजे इस बात के संकेत दिए कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेकां 52 सीटों पर आगे चल रहे हैं और बीजेपी 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सभी 90 सीटों पर 3-5 राउंड की काउंटिंग चुकी है और कांग्रेस-नेकां 52 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
हमने भी संसदीय चुनावों में माना था जनादेश
उमर अब्दुल्ला ने गठबंधन के पक्ष में रुझान आने के बाद यह भी कहा कि अगर जेएंडके के लोगों का जनादेश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है, तो बीजेपी को किसी तरह की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, राजभवन के साथ ही केंद्र सरकार को भी कश्मीर के अवाम के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा, हमने भी संसदीय चुनावों में लोगों का जनादेश माना था।
गठबंधन पार करेगा 50 का आंकड़ा : गुलाम अहमद मीर
काउंटिंग के बीच कांग्रेस के नेता और जेएंडके की डोरू विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने कहा कि नेकां और कांग्रेस का गठबंधन हर हालत में 50 का आंकड़ा पार करेगा। उन्होंने कहा, सर्वे रिपोर्टों के मुताबिक, हमें यह चीज मालूम थी हम इस बार जम्मू-कश्मीर में बड़ा जीत दर्ज करेंगे। हरियाणा में भी कांग्रेस की जीत पर हमें पूरा विश्वास है। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस दफा शुरू से ही बीजेपी के खिलाफ लहर थी, इसलिए हमने एक मजबूत गठबंधन बनाया।
यह भी पढ़ें : Haryana J&K Election 2024 Results Impact: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 81 हजार के पार