Haryana Assembly Results 2024, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के अब तक के चुनावी नतीजों से यह भी साफ है कि प्रदेश में जहां मोदी मैजिक काम कर गया, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कोई खास असर होता नहीं दिख रहा। इसके विपरीत राहुल ने जहां-जहां रैलियां की, वहां कांग्रेस पिछड़ रही है। 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी 50 से ज्यादा पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें :  Haryana Assembly Election Result : कालका से भाजपा की शक्ति रानी शर्मा की शानदार जीत

शक्ति रानी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को हराया

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी लाडवा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं कालका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने भी शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को हराया है। दूसरी तरफ रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुड्डा को लगभग 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

यह भी पढ़ें :  Haryana Election Results 2024 Updates: बीजेपी ने 5 सीटों जीतीं, सीएम नायब सैनी 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

पीएम और राहुल ने की थीं इतनी रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों से पहले हरियाणा में कुल 5 रैलियां कर 17 सीटों को साधा था। मतणगना में इसका असर यह दिखा कि इन 17 सीटों में से 10 पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं अन्य 7 सीटों पर कांग्रेस आगे है। अगर राहुल की रैलियों की बात करें तो उन्होंने कुल 14 सीटों पर रैलियां की थीं जिनमें 7 पर कांग्रेस बीजपी से पीछे चल रही है। इनमें से भी विपक्षी पार्टी केवल चार सीटों पर आगे है। 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।

गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोला

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने इस बीच राहुल गांधी पर परोक्ष निशाना साधा है। उन्होंने कहा, प्रदेश में बीजेपी की जीत उस ‘रॉकेट’ को करारा जवाब है, जो लॉन्च ही नहीं होता है, पर यह कहता फिरता है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Results 2024: रुझानों में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को बढ़त