Hisar News: निर्वाचन अधिकारी जगदीप ढांडा का हुआ ट्रांसफर

0
91
निर्वाचन अधिकारी जगदीप ढांडा का हुआ ट्रांसफर
निर्वाचन अधिकारी जगदीप ढांडा का हुआ ट्रांसफर

Hisar News (आज समाज)हिसार: हिसार में विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी जगदीप ढांडा आज यानी शनिवार 14 सितंबर को ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि जगदीप सिंह निर्वाचन अधिकारी के पद पर रहते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और कुलदीप बिश्नोई के भाई फतेहाबाद से पूर्व विधायक दुड़ाराम बिश्नोई को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस भेजा था। जगदीप ढांडा ने केवल पद पर रहते हुए केवल 25 दिन काम किया था। अब तक उनकी नई नियुक्ति को लेकर आदेश जारी नहीं किए गए हैं। एसडीएम जगदीप ढांडा की 20 अगस्त को हिसार में जॉइनिंग हुई थी। जिसके बाद से ही जगदीप ढांडा ने आचार संहिता को लेकर सख्ती शुरू कर दी थी। 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।

जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, एचएयू के वीसी प्रो. बीआर कंबोज ने शिरकत की थी। उस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम ने धार्मिक स्थल पर भाजपा के लिए वोट मांगे थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद दोनों को जगदीप ढांडा नोटिस भेजा था। एक के बाद एक नोटिस जारी होने की वजह से हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज जगदीप ढांडा का ट्रांसफर कर दिया। अब उनकी जगह हरबीर सिंह हिसार के नए एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी तौर पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : Kalka News: कालका में मूलभूत सुविधाओं को तरस गए लोग, शक्ति रानी शर्मा ने संभाला मोर्चा