Election of the new executive of the association : सरकारी और अर्ध सरकारी चालकों ने उठाई सरकार से पक्का करने की मांग

0
330
27 अगस्त को होगा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव
27 अगस्त को होगा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव
Aaj Samaj (आज समाज), Election of the new executive of the association , प्रवीण वालिया, करनाल, 31 जुलाई :
लिपिकों के बाद अब प्रदेश के सरकारी व अर्ध सरकारी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर झंडा बुलंद कर दिया है। ऑल हरियाणा गवर्नमेंट/सेमी गवर्नमेंट ड्राइवर एसोसिएशन की जिला बैठक में हरियाणा सरकार से सभी चालकों को बिना शर्त पक्का करने, वर्दी भत्ता बढाने आए इसे वेतन में जोड़ने,एक्स्ट्रा ड्यूटी का मानदेय देने, जोखिम भत्ता देने सहित अन्य मांगो को पूरा करने की बात कही गई।

27 अगस्त को होगा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव

एसोसिएशन के जिला उपप्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता व सचिव साधु राम की मौजूदगी में संपन्न हुई इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के आगामी चुनाव का प्रस्ताव भी पास किया गया। उप प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 27 अगस्त को सुबह 10 बजे कर्ण पार्क में होगा जिसमें जिले के सभी ड्राइवर हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि विभागों में लगे चालक पिछले कई वर्षों से जोखिम में काम कर रहे हैं। उन्हें सरकार से कोई सामाजिक सुरक्षा हासिल नहीं है और जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। इसीलिए चालक संघ की हरियाणा सरकार से मांग है कि उन्हें पक्का करने के साथ स्पेशल पे में बढ़ोतरी, वर्दी भत्ते में वृद्धि, चालकों को पदोन्नति का मौका सहित साल में एक अतिरिक्त वेतन भी मिलना चाहिए। इसके अलावा ड्राइवरों के रिक्त पड़े पदों को भी जल्द भरा जाए।

इस अवसर पर राजेश राठी, रघुवीर सिंह, रविंद्र पाल, जयपाल, हरिकिशन, नवाब सिंह, सुखदेव, नरेंद्र, सतपाल, संजीव, जसवीर, सोहनलाल, रविंद्र, सुभाष, राजकुमार, ईश्वर और ऋषि पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : A Woman Missing : नगदी और आभूषणों के साथ विवाहिता घर से लापता

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 July 2023: आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला, संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। है

Connect With Us: Twitter Facebook