आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समाज सेवा संगठन की मीटिंग अध्यक्ष प्रवीन जैन की अध्यक्षता में अग्रवाल मण्डी में सम्पन्न हुई। जैन ने बताया संगठन के कार्यकाल को 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं। आज संगठन की कार्यकारिणी भंग की गई है। संगठन के चुनाव 22 मई को सम्पन्न होंगे। पर्चा भरने के आखरी तारीख 15 मई तक पर्चा भरकर कार्यालय में जमा करवाना होगा।
जब तक चुनाव नहीं होते संगठन के कार्यक्रम चलते रहेंगे
कोषाध्यक्ष कैलाश जैन ने आज तक का जमा खर्च का ब्योरा रखा, जो सही पाया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जब तक चुनाव नहीं होते संगठन के कार्यक्रम चलते रहेंगे और जैन ने सभी वाटर कूलर लगाने वाले समाज सेवियों, प्रशासन, नेताओं व संस्थाओं से अपील की गर्मी का मौसम है जिसने भी पानीपत में वाटर कूलर लगवा रखे हैं औऱ बन्द पड़े है उनको चालू करवाया जाए। अगर कोई अपने वाटर कूलर चालू नहीं करवाता तो वो कूलर संगठन को दे उनको रिपेयर करवाकर जहा जरूरत होगी वहां पर लगाए जाएंगे। इस मौके पर प्रवीन जैन, गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, विकास जैन, मनीष कुमार, बलराज कादियान, अशोक मखीजा, राजिंदर जैन, विनोद ग्रोवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।