Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh 27 फरवरी को भी नहीं हो पाए ब्राह्मण सभा के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

0
435
Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh

Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh 27 फरवरी को भी नहीं हो पाए ब्राह्मण सभा के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

  • 23 जनवरी को भी कोरम के अभाव में सभा के चुनाव नहीं हो पाए थे सम्पन्न
  • आवश्यकता पड़ने पर 20 मार्च को मतदान द्वारा करवाए जा सकते है सभा के चुनाव

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh : ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के चुनाव सर्वसम्मति नहीं होने के कारण 20 मार्च को वैधानिक तरीके से संम्पन्न होंगे। उलेखेकनिय है कि पूर्व की भांति महेन्द्रगढ़ ब्राह्मण सभा के चुनाव सर्वसम्मति से करवाने के लिये पहली बैठक 23 जनवरी को सभा परिसर में करवाई गईं थी। बता दे कि उक्त बैठक कोरम के आभाव के कारण सर्वसम्मति नहीं बनने के चलते स्थगित कर दी गई थी।

20 मार्च को सभा के चुनाव का निर्णय

Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh

चुनाव अधिकारी राकेश मेहता एडवोकेट ने उपस्थित आजीवन सदस्यों के उत्साह को देखते हुए सभा में स्थान आभाव के कारण सभा के चुनाव सर्वसम्मति से करवाये जाने को लेकर रामलीला परिषद प्रांगण में 27 फरवरी को करवाये जाने का निर्णय लिया। साथ ही यह भी घोषणा की थी कि सभा के आजीवन सदस्य ही उपरोक्त बैठक में भाग ले सकेंगे। साथ ही कोरम पूरा होने (Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh) पर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न करवाये जाने का विकल्प भी खुला रखा था।

Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh

रविवार को परिषद प्रांगण में आजीवन सदस्यों की सम्पन्न बैठक में कोरम पूरा था फिर समाज के मौजिज लोगों ने सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की लेकिन सर्वसम्मति नहीं बनने के चलते 20 मार्च को सभा के चुनाव करवाये जाने का निर्णय लिया गया। (Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh) चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का प्रारूप तैयार कर दिया गया है।

यह रहेगी प्रक्रिया 

Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh

4 व 5 मार्च को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। 9 मार्च को सांय तीन बजे इच्छुक प्रत्याशीयो के नामांकन की जांच पड़ताल की जायेगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 12 वे 13 मार्च को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का प्रावधान रखा गया है। (Election Of Brahmin Sabha Mahendragarh) 13 मार्च को सांय 4 बजे आवश्यकता होने पर चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। स्मरण रहे कि 20 मार्च को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान व परिणाम मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद कर दिया जायेगा।

Also Read : ये जबरदस्त चुटकुले जिन्हें पढ़ कर हो जायेगे आप लोट पोट