Election of Block Executive Pundri : फतेह सिंह के सिर सजा  दूसरी बार प्रधानी का ताज

0
137
नव नियुक्त प्रधान फतेह सिंह अपनी कार्यकारिणी के साथ।
नव नियुक्त प्रधान फतेह सिंह अपनी कार्यकारिणी के साथ।

Aaj Samaj (आज समाज), Election of Block Executive Pundri,मनोज वर्मा,कैथल: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैथल जिला प्रधान बलवान सिंह के नेतृत्व में खंड कार्यकारिणी पूण्डरी का चुनाव आयोजित किया गया। इस चुनाव में फतेह सिंह को दूसरी बार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पूण्डरी का प्रधान चुना गया। इस अवसर पर पूण्डरी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों में उप प्रधान दिलबाग सिंह, सचिव बलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, ऑडिटर शिवकेश व संगठन सचिव नीरज गोलन को चुना गया। फतेह सिंह ने कहा कि पूण्डरी के प्राथमिक शिक्षकों ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है मैं उसका पूरी तरह से निर्वहन करूंगा तथा सभी साथियों के मान सममन के लिए ह मेशा तत्पर रहूंगा।