Election of Barber Union : सैन समाज की मीटिंग में बार्बर यूनियन का चुनाव करवाने का लिया गया निर्णय

0
376
सैन समाज की मीटिंग
सैन समाज की मीटिंग

Aaj Samaj (आज समाज), Election of Barber Union, रोहतक, 2 अगस्त:

सैन समाज की एक बैठक संतलाल मोखरा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में रोहतक बार्बर यूनियन के प्रधान पद का समय पूरा होने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि यूनियन का चुनाव 29.8.2023 को करवाया जायेगा।

इस अवसर पर संतलाल मोखरा ने सभी सैन समाज के दुकानदार भाईयों से अनुरोध किया कि 29 अगस्त 2023 को स्थानीय आर्य नगर स्थित सैन धर्मशाला में सुबह 10 बजे पहुंच कर चुनाव में भाग लें और चुनाव प्रक्रिया में अपना सहयोग दें।

इस अवसर पर महाबीर बाजवान, जयसिंह मोखरा, जय भगवान लाकड़ा, सतबीर सिंह चांदोलिया, संूदर सैन, महेंद्र राणा, गुलाब सिंह, राजीव सैन, धर्मपाल सैन, सुरेश सैन, सतबीर सैन, बिटटू जड़ीवाल, भान मोखरा, विक्की मंडावर, हरिओम सैन, संदीप चांदोलिया, सोनू सैन और संजय भालोट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Social Organizations : नूह में हुई हिंसा के विरोध में करनाल की सड़कों पर उतरे समाजिक संगठन

यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण

Connect With Us: Twitter Facebook