Election General Meeting : चुनावी जनरल मीटिंग 16 अक्तूबर को

0
440
Election General Meeting
Election General Meeting

प्रवीण वालिया,करनाल :

Election General Meeting : गुरुनानक खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल (शेखपुरा) एजूकेशन सोसायटी रेलवे रोड करनाल की जनरल मीटिंग श्री गुरुनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में 16 अक्तूबर को दोपहर बाद 3-30 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सोसायटी के जनरल सैकेट्री सविंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस जनरल मीटिंग में ओहदेदारों का चुनाव सोसायटी की 11 सदस्यीय कमेटी में करवाए जाएंगे। इसमें जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी की हिदायतों का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि इस मीटिंग को ध्यान में रखते हुए ग्यारह सदस्यों वरिंदर सिंह, ईंद्रपाल सिंह, नरिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, जसबीर सिंह, अंग्रेज सिंह, सूरत सिंह, सतिंदर जीत सिंह, बैठक में उपस्थित रहे। जिससे डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसयायटी की हिदायतों पालन किया जा सके।

Connect Us : FaceBook Twitter