कुरुक्षेत्र में सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव आज सात बजे से शुरू हो चुका

0
497
Election for the post of Sarpanch and Panch in Kurukshetra starts from seven o'clock today

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव-2022 के तहत 12 नवंबर को जिला कुरुक्षेत्र में सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव आज सात बजे से शुरू हो चुका है। जिले में सरपंच पद के लिए 1329 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें 683 पुरुष और 646 महिला उम्मीदवारों की संख्या शामिल है। इसी प्रकार पंच पद के लिए 2404 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें 1331 पुरुष और 1073 महिला उम्मीदवार शामिल है।

88 पुरुष और 62 महिला उम्मीदवार

लाडवा ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 304 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। जिनमें से 1 नामांकन को रद्द कर दिया गया था, 114 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 3 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार लाडवा ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 186 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें 103 पुरुष और 83 महिला उम्मीदवार शामिल है। पिपली ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 301 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, 126 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 4 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार पिपली ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 171 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 83 पुरुष और 88 महिला उम्मीदवार शामिल है। बाबैन ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 258 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 5 नामांकन को रद्द कर दिया गया था, 99 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 4 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार बाबैन ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 150 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 88 पुरुष और 62 महिला उम्मीदवार शामिल है।

पिहोवा ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 207 उम्मीदवार मैदान में

उन्होंने कहा कि शाहबाद ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 426 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 5 नामांकन को रद्द कर दिया गया था, 158 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 5 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार शाहबाद ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 258 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 136 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल है। इस्माईलाबाद ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 242 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 2 नामांकन को रद्द कर दिया गया था, 107 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 3 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार इस्माईलाबाद ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 130 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 49 पुरुष और 81 महिला उम्मीदवार शामिल है। पिहोवा ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 396 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 5 नामांकन को रद्द कर दिया गया था, 176 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 8 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार पिहोवा ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 207 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 103 पुरुष और 104 महिला उम्मीदवार शामिल है।

कुरुक्षेत्र में पंच पद के लिए 2404 उम्मीदवार मैदान में

उन्होंने कहा कि थानेसर ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 405 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 7 नामांकन को रद्द कर दिया गया था, 167 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 4 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार थानेसर ब्लॉक में सरपंच पद के लिए 227 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 121 पुरुष और 106 महिला उम्मीदवार शामिल है। उपायुक्त ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में पंच पद के लिए 5602 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 139 नामांकन को रद्द कर दिया गया था, 836 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे, 2225 उम्मीदवारों को को निर्विरोध चुना गया था। इस प्रकार जिला कुरुक्षेत्र में पंच पद के लिए 2404 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 1331 पुरष और 1073 महिला उम्मीदवार शामिल है।

जिले में इस बार 403 पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव मे सरपंच व पंच पद के लिए कुरुक्षेत्र में बने 652 बूथों पर मत डालें जा रहे है। जिले मे 74 संवेदनशील बूथ और 93 अति संवेदनशील बूथ घोषित किए हुए हैं। जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव-2022 के तहत आज को जिला कुरुक्षेत्र मे सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव मतदान हो रहा है । मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान केंद्रों पर अवांछित गतिविधि न हो उसके लिए पुलिस बल तैनात किया। मतदान के दौरान शांति भंग करने करने या फिर बोगस वोटिंग आदि के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस बल को दिए गए है।

जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे मतदान के दौरान शांति भंग हो और कानूनी कार्यवाही सामना करना पड़े। प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगा। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में केवल मतदाता अपने पहचान पत्र के साथ मतदान के लिए एंट्री कर सकेगा। उम्मीदवारों को कुर्सी, टेबल, शामियाना आदि मतदान केंद्र से बाहर 100 मीटर की दूरी पर लगाने होंगे। गांव से बाहर का कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे मे प्रवेश नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें :  विधायक की पहल पर पंचायतों में खरीदे गए शामियाने

Connect With Us: Twitter Facebook