Message Of Voting: मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने दिया मतदान करने का संदेश

0
197
वोट की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश देते बच्चे।
वोट की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश देते बच्चे।
  • चुनाव का पर्व देश का गर्व-

Aaj Samaj (आज समाज), Message Of Voting, नीरज कौशिक, नारनौल : जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) के दिशा निर्देशानुसार व नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद के मार्गदर्शन में आज गांव डोहर के एमआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर आने वाली 25 मई को लोकतंत्र के पर्व में अपने मत का प्रयोग करने का संदेश दिया।

चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम पर बच्चों को भी इस मुहीम से जोड़कर बच्चों द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने घर से दूर रह रहे पापा, चाचा, ताऊ, दादा को संदेश भी लिखकर भेजा है जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि मतदान वाले दिन वे जरूर मतदान करें।

बच्चों की जागरूकता से पुरा परिवार जागरूक होता है : हरीश कुमार शर्मा

इस मौके पर संस्था के चैयरमैन अजीत सिंह ने बताया कि बच्चे अपने सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में लोकतंत्र से संबधित पाठ्यक्रम को पढ़ते और समझते हैं। चुनाव के पर्व में समाज में जागरूकता के लिए इस प्रकार की गतिविधियां विशेष महत्व रखती है। राष्ट्रीय युवा कोर के स्वयंसेवक हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि निश्चित तौर पर बच्चों की जागरूकता से पुरा परिवार जागरूक होता है और लोकतंत्र के इस पर्व में सभी की भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है।

इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा, हेड ऑफ डिपार्टमेंट मनीषा सैनी, सामाजिक विज्ञान शिक्षक योगेंद्र सहित पुरा स्टॉफ व बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Martyr’s Memorial Of Panipat : रंग बिरंगी मुगल बेलों से महकेगा लघु सचिवालय पानीपत का शहीद स्मारक

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार