Haryana News: हरियाणा में आज दौरा करने आएगी चुनाव आयोग की टीम

0
89
हरियाणा में आज दौरा करने आएगी चुनाव आयोग की टीम
हरियाणा में आज दौरा करने आएगी चुनाव आयोग की टीम

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव टाइम से पहले होने जा रहे हैं। इसे लेकर भारतीय चुनाव आयोग की टीम आज हरियाणा दौरे पर आ रही है। इस दौरान टीम 2 दिन चंडीगढ़ में रहेगी। वह जल्दी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखेगी। साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी रायशुमारी करेगी। टीम अलग-अलग समय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रदेशभर का इनपुट भी लेगी। प्रदेश से मिलने वाले इनपुट को टीम मेंबर चुनाव आयोग को देंगे, जहां चुनाव की घोषणा को लेकर तैयारियां की जाएंगी।

25 अगस्त के आसपास नोटिफिकेशन आने के आसार

हरियाणा विधानसभा चुनाव का 25 अगस्त के आसपास नोटिफिकेशन आने के आसार हैं। भारतीय चुनाव आयोग इंस साल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने जा रहा है। इनमें हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड शामिल हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। यही कारण है कि दूसरे राज्यों की चुनाव की डेट में बदलाव किया गया है। हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था।