Election Commission: झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश

0
164
Election Commission: झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश
Election Commission: झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश

Chief Election Commissioner, (आज समाज),नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग Election Commission Of India) ने झारखंड (Jharkhand) सरकार को राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता (Anurag Gupta) को को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

आज शाम तक दिया गया टाइम

सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा आज जारी निर्देश में कहा गया है कि कार्यवाहक डीजीपी को कैडर में मौजूद सबसे सीनियर डीजीपी स्तर के अफसर को प्रभार सौंपना चाहिए। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार को आज शाम सात बजे तक निर्देशों का पालन करना होगा। साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि झारखंड सरकार सोमवार सुबह दस बजे तक वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का एक पैनल प्रस्तुत करे।

यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

पक्षपातपूर्ण आचरण के आरोप

दरअसल, 2019 के आम चुनावों के दौरान, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने पक्षपातपूर्ण आचरण के आरोपों को लेकर अनुराग गुप्ता को प्रदेश के बतौर एडीजी (विशेष शाखा) के पद से अपने कर्तव्यों से मुक्त कर दिया था। तब उन्हें दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर के कार्यालय में दोबारा अप्वाइंट किया गया था। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक उनके झारखंड लौटने पर पाबंदी थी।

यह भी पढ़ें : India-Canada Dispute: भारत ने कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला

पद का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2016 में झारखंड से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों में तत्कालीन अतिरिक्त डीजीपी अनुराग गुप्ता पर पद का दुरुपयोग करने के भी कई गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में चुनाव आयोग ने एक जांच समिति भी गठित की थी। जांच कमेटी के निष्कर्षों को देखते हुए विभागीय जांच के मकसद से अनुराग गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें : Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण समुद्री तूफान, अलर्ट जारी