Election Commission News: पंजाब के सुखवीर सिंह संधू व केरल के ज्ञानेश बने नए चुनाव आयुक्त

0
165
Election Commission News

Aaj Samaj (आज समाज), Election Commission News, नई दिल्ली: केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर सिंह संधू चुनाव आयोग के नए इलेक्शन कमिश्नर होंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले चयन समिति की गुरुवार को आयोजित बैठक में उक्त दोनों नाम फाइनल हुए। चयन समिति ज्ञानेश और सुखबीर संधू के नाम पर अपनी मुहर लगाई। नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया पर अपनी असहमति जताई है।

गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक में फैसला

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। सुखविंदर संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव और एनएचएआई के चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं और वह गृह मंत्रालय में तैनात रह चुके हैं। अनुच्छेद 370 पर फैसले के वक्त ज्ञानेश गृह मंत्रालय में तैनात थे। वह सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं। अभी आधिकारिक तौर पर चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों का ऐलान नहीं किया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद की जाएगी नियुक्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद इनकी नियुक्ति की जाएगी। अधीर रंजन ने बताया कि बैठक से महज 10 मिनट पहले उन्हें सुखबीर संधू, ज्ञानेश कुमार, उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदीवर पांडे और गंगाधर राहत के नाम सौंपे गए थे। उन्होंने कहा, मैंने कहा कि इनकी ईमानदारी और तजुर्बा जांचना मेरे लिए असंभव है। मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं। यह होना ही था। यह औपचारिकता है। इस कमेटी में चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया को रखना चाहिए। अगर सीजेआई होते तो बात अलग थी।

चुनाव आयोग में अकेले रह गए थे सीईसी राजीव कुमार

नियम के मुताबिक चुनाव, आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। दूसरे अरुण गोयल ने 8 मार्च की सुबह अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में सीईसी राजीव कुमार ही अकेले रह गए थे। अरुण गोयल सीईसी बनने की कतार में थे, क्योंकि मौजूदा सीईसी राजीव कुमार फरवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं। गोयल ने 21 नवंबर 2022 को चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। उनका कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook