Election Commission: छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

0
239
Election Commission
छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

Aaj Samaj (आज समाज), Election Commission, नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, त्रिपुरा, केरल व पश्चिम बंगाल पांच सितंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ सितंबर को होगी।

चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का समय 10 सितंबर है। अधिसूचना 10 अगस्त को जारी होगी, नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त, जांच 18 अगस्त और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई थी। केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी, त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक, बंगाल की धुपगुरी (एससी) विधानसभा सीट बिष्णु पांडे और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त हुई थी।

चांडी ओमन पुथुपल्ली से कांग्रेस उमीदवार घोषित

त्रिपुरा की एक अन्य धानपुर विधानसभा सीट प्रतिमा भैमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इस बीच कांग्रेस ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को पांच सितंबर को पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चांडी ओमन की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। यह सीट पिछले महीने ओमन चांडी के निधन के कारण खाली हुई है। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरन ने दावा किया कि चांडी ओमन भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.