नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनावोंकी तारीख भारत निर्वाचन आयोग ने कहा हैकि सही समय पर किया जाएगा। आयोग ने कहा कि बिहार चुनाव के समय ही 65 सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को 29 नवंबर 2020 से पहले पूरा कराया जाएगा। उसी दौरान विभिन्न राज्यों की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। आयोग ने भी कोरोना काल में चुनाव और उपचुनाव कराने को लेकर हाल ही गाइडलाइंस जारी की थी। तभी यह तय हो गया था कि कोरोना और बाढ़ ग्रस्त बिहार में तय समय पर चुनाव होंगे। हालांकि विपक्षी दलों समेत एनडीए में शामिल एलजेपी ने बिहार में चुनाव टालने की मांग की थी।