Election Campaign

HEADLINES :

  • आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान ने बलाचौर उम्मीदवार संतोष कटारिया के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
  • भगवंत मान बोले सरकार बनाने के लिए नहीं सिस्टम के ख़िलाफ़ लड़ाई
  • रंगला पंजाब फिर से बसायेंगे
आज समाज डिजिटल, नवांशहर :
Election Campaign : बलाचौर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संतोष  कटारिया के पक्ष में प्रदेश प्रधान भगवंत सिंह मान ने चुनाव प्रचार किया। भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल का पंजाब माडल लोगों को पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली रही सभी सरकारों ने माइनिंग भ्रष्टाचार ड्रग्स माफिया शिक्षा माफिया को प्रोजेक्ट किया। पंजाब में अनुसूचित जाति तथा मन्योटी से सम्बन्धित बच्चों को लम्बे समय से वज़ीफ़ा नहीं मिला जिसके कारण उनकी पढ़ाई बाधित हुई है। उन्होंने कहा  आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर रंगला पंजाब फिर से बसायेंगे।

fight against the system

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से पंजाब में बेरोजगारी की दर बढ़ी है। पिछले 2 सालों से क्रोना काल के दौरान पंजाब के लाखों नौजवानों तथा अधेड़ उम्र के लोगों की प्राइवेट नौकरियां चली गई है। लोग बेरोजगार हो गए मगर सरकार ने नौकरी ख़त्म होने वाले लोगों के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी लोगों का ख्याल रखा जाएगा तथा नई नीतियां का निर्माण होगा। ग्रामीण इलाकों का शहरी नीति के तहत विकास होगा इसके अलावा शहरों को रोज़गार मुख्य केन्द्र बनाने में प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे तथा सभी प्रकार के माफिया को ख़त्म करेंगे। इस मौके पर भगवंत मान ने संतोष कटारिया के साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया इस मौके पर जिला पदार्थ शिवचरण चेची सोशल मीडिया इंचार्ज जेडी सि्ह ,सतनाम जलवाहा, सतनाम सिंह बलाचौर ,राजदीप कौर रणवीर चेची समेत पार्टी के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
Election Campaign