- लोकसभा आम चुनाव 2024-
- सामान्य पर्यवेक्षक आर. गजलक्ष्मी ने ली राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की बैठक
- संसदीय क्षेत्र की आरओ एवं डीसी मोनिका गुप्ता तथा व्यय पर्यवेक्षक उपींद्र बीर सिंह व प्रनेश गुप्ता भी रहे मौजूद
- 13 को सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को व्यय पर्यवेक्षकों के सामने रखना है अपने खर्च का ब्यौरा
Aaj Samaj (आज समाज),Election Campaign 2024,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनाव से जुड़े सभी तरह के खर्च को साक्ष्यों के साथ अपने रिकॉर्ड में रखना है। इसके लिए नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों को एक खर्च रजिस्टर दिया गया है। निर्धारित खर्च सीमा का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह बात भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आर. गजलक्ष्मी (आईएएस) ने विभिन्न राजनीतिक दलों तथा एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीमों की संयुक्त बैठक में कही। इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता व व्यय पर्यवेक्षक उपींद्र बीर सिंह (आइडीएएस) तथा प्रनेश गुप्ता (आईआरएस) भी मौजूद थे।
सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को अपना खर्च रजिस्टर तीन बार व्यय पर्यवेक्षक के सामने रखना जरूरी है। आगामी 13 मई को लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी अपने खर्च का ब्यौरा भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार नामांकन के दौरान जिस बैंक खाते की डिटेल उम्मीदवार ने दी थी, उसी बैंक खाते से चुनाव का सारा लेनदेन करना है।
उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है। चुनाव आयोग सभी पार्टियों व प्रत्याशियों को एक समान मौका देता है। ऐसे में सभी उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए चुनाव आचार संहिता के दायरे में चुनाव प्रचार करें।
इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने सुविधा एप बनाया है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की परमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कमरा नंबर 113 में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है।
उन्होंने इस दौरान पोलिंग एजेंट तथा काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति तथा उनकी जिम्मेदारी और अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से सी- विजल एप भी जारी किया गया है, जिस पर कोई भी नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस), एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत कुमार तथा तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
- Elector Queue Management App : बीएलओ के साथ इलेक्टर क्यू मैनेजमेंट ऐप का ट्रायल रन सफल
- International Global Forum : प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली पर पुस्तकें लिखकर विश्व मंच को दिया गया संदेश
Connect With Us : Twitter Facebook