- असंध विधानसभा के गांव गंगाटेहड़ी पोपड़ा से आज होगी शुरूआत
- जनता से सीधा संवाद कर उपलब्धियां बताएंगे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी
Aaj Samaj (आज समाज), Election Campaign,प्रवीण वालिया, करनाल: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल मंगलवार 30 अप्रैल से धुआंधार प्रचार अभियान में उतरने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए मनोहर लाल के चुनावी रथ का आगाज आज असंध विधानसभा क्षेत्र के गंगाटेहड़ी पोपड़ा से होगा। मंगलवार को मनोहर लाल रथ पर सवार होकर असंध व नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर पहुंचेंगे और आम जन से मिलेंगे। मनोहर लाल इससे पहले प्रदेश के करीब 3 दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां, संवाद और अलग-अलग वर्गों के सामाजिक सम्मेलन कर चुके हैं।
इस यात्रा की शुरूआत गंगाटेहड़ी पोपड़ा से सायं 4 बजे स्कूल के सामने ग्राउंड से होगी। इसके बाद यह यात्रा गांव बाहरी, थल, शर्फअली खेड़ी, बसी, बिलौना, राहड़ा से होते हुए ललैण, रत्तक, चोचड़ा, रूक्साना, इच्छनपुर, डाचर व निसिंग में पहुंचेगी। जगह-जगह मनोहर लाल की रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान मनोहर लाल सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे और भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वादे जनता को बताएंगे। मंगलवार को निसिंग की पुरानी अनाज मंडी में शाम करीब साढ़े 7 बजे इस यात्रा का समापन होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और प्रदेश की सभी 10 सीटें मोदी की झोली में डालने के लिए लगातार प्रचार में जुटे हैं। उनके हर कार्यक्रम में जनता का साथ और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। अब वे इस रथयात्रा के माध्यम से धुआंधार प्रचार में उतरेंगे और करनाल लोकसभा क्षेत्र के गांव, कस्बों और शहरों में यह यात्रा पहुंचेगी। यह रथयात्रा चुनाव के अंतिम चरण तक चलेगी। मनोहर लाल का रथ प्रतिदिन कम से कम 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। रथयात्रा के दौरान ही मनोहर लाल जनसभाएं, जन संवाद और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ विधानसभा स्तरीय रैलियों को संबोधित करेंगे।
पहले चरण में करनाल संसदीय क्षेत्र में घूमेगी यात्रा-
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाली थी। इस बार रथयात्रा पहले चरण में मनोहर लाल के करनाल संसदीय क्षेत्र में घूमेगी। जरूरत पडऩे पर बाकी लोकसभा क्षेत्रों की तरफ भी मनोहर लाल के रथ का मुंह मोड़ा जाएगा। इस रथयात्रा की खास बात यह होगी कि जिस रथ में मनोहर लाल सवार होंगे वह ओपन होगा ताकि विभिन्न स्थानों पर लोगों के साथ संवाद और मेल-मिलाप स्थापित किया जा सके।
प्रतिदिन कम से कम 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा रथ-
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस रथयात्रा में अलग-अलग अवसरों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत विभिन्न पार्टी नेता, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यह रथयात्रा 30 अप्रैल से करनाल संसदीय क्षेत्र के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र असंध के गांव गंगाटेहड़ी पोपड़ा से आरंभ होगा। मनोहर लाल का रथ प्रतिदिन कम से कम 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
बिना खर्ची-पर्ची मिली नौकरियां, भ्रष्टाचार पर किए वार-
भारतीय जनता पार्टी के शासन में युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां मिली। भ्रष्टाचार पर केंद्र व प्रदेश सरकार ने कड़े प्रहार किए और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा। आज घर बैठे जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश के कोने-कोने में सरकार ने विकास कार्य करवाए। मनोहर लाल यात्रा के दौरान इन सभी बातों से जनता को अवगत करवाएंगे।
- Kaithal News: मारपीट व लाइसेंसी रिवाल्वर छीनने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
- Theft Case Karnal :आपरेशन अक्रमण के दौरान दो मोटर साइकिल चोर गिरफतार, चोरीशुदा तीन वाहन बरामद
Connect With Us : Twitter Facebook