Election Bugle Rang In RPS बाल संसद गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया का हुआ आयोजन

0
322
आरपीएस में बजा चुनावी बिगुल
आरपीएस में बजा चुनावी बिगुल
  • आरपीएस में बजा चुनावी बिगुल
  • सभी हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड ब्वाय व हेड गर्ल के लिए हुए मतदान

Aaj Samaj (आज समाज),Election Bugle Rang In RPS ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
विद्यार्थी जीवन में विद्यालय की अहम भूमिका होती है। विद्यालय एक ऐसा मंच है, जो बालक का सर्वांगीण विकास करता है। बच्चों में अनुशासन, कर्त्तव्यपालन, समय का पाबंद, सहयोग, नेतृत्व व नैतिकता आदि गुणों का विकास करना प्रत्येक विद्यालय का प्रमुख दायित्व होता है। विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करने एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य को लेकर आरपीएस स्कूल के प्राथमिक विभाग में बाल संसद के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। लोकतंत्र की प्रक्रिया को समझने के लिए प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने मत का उपयोग किया।

सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनावी एजेंड़ा रखा तथा विद्यार्थियों एवं विद्यालय हितार्थ एजेंड़ा बच्चों के समक्ष रखा। इसमें चार हाउस एपीजे अब्दुल कलाम, मदर टेरेसा, कल्पना चावला व एस रामानुजन निर्धारित थे। सभी हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड ब्वाय व हेड गर्ल के लिए मतदान प्रक्रिया रखी गई। सभी विद्यार्थियों ने अपने हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड ब्वाय और हेड गर्ल के लिए मतदान किया। सुनियोजित ढंग से मतदान के पश्चात वैभव हेड ब्वाय और वेदांशी हेड गर्ल के रूप में चयनित हुए। एपीजे अब्दुल कलाम हाउस से कैप्टन लक्ष्य और वाइस कैप्टन माधव, मदर टेरेसा हाउस से कैप्टन आशी और वाइस कैप्टन वान्या, कल्पना चावला हाउस से कैप्टन मयंक और वाइस कैप्टन नैंसी तथा रामानुजन हाउस से कैप्टन प्रियांशु और वाइस कैप्टन वंश चयनित हुए।

इन्वेस्टीचर सेरेमेनी का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 26 मई को करवाया जाएगा। स्कूल प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी निर्वाचित विद्यार्थियों को अपना दायित्व पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने और सामूहिक रूप से पूरे संयोजन के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित होती है। चुने हुए बच्चों ने अपने कर्त्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रण लिया। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बच्चों को अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Haryana Agriculture and Farmers Welfare ड्रोन पायलट की निशुल्क ट्रेनिंग देगा कृषि विभाग

यह भी पढ़ें : Mango Shake Recipe: बच्चों को दूध पीना अच्छा नही लगता तो बच्चों के लिए बनाये मैंगो शेक

Connect With Us: Twitter Facebook