Aaj Samaj (आज समाज), Election 2023, मनोज वर्मा, कैथल:
राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी के दिशानिर्देश अनुसार विश्व के सबसे बड़े देश भारतवर्ष में नागरिकों को नए वोट बनवाने के लिए प्रत्येक चुनाव में एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मताधिकार का प्रयोग करने व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को नए वोट बनवाने के लिए मतदाता-मतदान को लेकर छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य सतबीर ढुल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य सतबीर ढुल व चुनाव सुपरवाईजर रवि प्रकाश गर्ग ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक वयस्क भारतीय को उसके लिंग, औपचारिक शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक स्थिति या जगह पर विचार किए बिना मत देने का अधिकार देता है और हर मत का मूल्य एकसमान है।
यह मतदान करने के अधिकार का महत्व, मेरे पास अधिकार है, की भावना को समझना है और यह भी समझना कि यह उनके जीवन में बदलाव ला सकता है और एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में राष्ट्र मतदाता को एक केंद्रीय अभिनेता, वास्तविक नायक बना देता है। मतदाता किसे वोट देने का फैसला करते हैं यह उनकी व्यक्तिगत पसंद और निर्णय का मामला है लेकिन मतदाता को चुनाव प्रक्रिया में हर हाल में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह व अनिल मोर मौजूद रहे।
- Jannayak Janata Party : जजपा की रैली 5 नवंबर को शाहबाद में : रणधीर सिंह
- Home Minister Amit Shah : 2 नवम्बर को करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook