Election 2023: नई वोट बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने दिया मौका

0
189
नई वोट बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने दिया मौका
नई वोट बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने दिया मौका
  • 27 अक्तूबर से लेकर 9 दिसम्बर 2023 तक किया जाएगा कार्य

Aaj Samaj (आज समाज), Election 2023, प्रवीण वालिया, करनाल, 4 अक्तूबर:
एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने नई वोट बनवाने के लिए पात्र व्यक्तियों का चुनाव से पहले एक और मौका दिया है। जिसके तहत एक जनवरी 2024 को क्वालिफाई तिथि मानकर 27 अक्तूबर से लेकर 9 दिसम्बर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य पूरा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।

एसडीएम मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में मतदान केंद्रों के रैशनेलाईजेशन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का आहवान किया कि वे बुथ लेवल एजैंटों को सतर्क करें ताकि वे अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के वोट बनवाने में मदद कर सके। इसके अलावा वे अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं व पद अधिकारियों की मतदाता सूचि में वोट भी चैक लें ताकि उन्हें चुनाव के समय किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि कोई बीएलओ मतदान केंद्र पर नही बैठता है तो उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय में दें। इसके अलावा यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है। तो इसकी सूचना संबंधित बीएलओ को दी जाएं ताकि मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूचि से हटाया जा सके।

5 जनवरी 2024 को होगा मतदाता सूचि का होगा फाईनल प्रकाशन

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक तैयार की गई मतदाता सूचि का प्रारंभिक प्रकाशन 27 अक्तूबर 2023 को किया जाएगा। इस मतदाता सूचि से संबंधित दावें व आपतियां 27 अक्तूबर से लेकर 9 दिसम्बर 2023 से लेकर सभी मतदान केंद्रो पर संबंधित बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जाएगें। इस अवधि के दौरान ही पात्र व्यक्तियों की वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा विशेष अभियान के तहत छुटी वाले दिन 4 नवम्बर, 5 नवम्बर, 2 दिसम्बर तथा 3 दिसम्बर को भी वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत 26 दिसम्बर को दावें व आपतियों का निपटारा किया जाएगा। तैयार की गई मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

बैठक में तहसीलदार चुनाव जय किशन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला में मतदान केंद्रों के रैशनेलाईजेशन का कार्य किया जाना है। जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के किसी भी मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता की संख्या नही है। इसके अलावा न ही किसी मतदान केंद्र के भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। केवल कुछ स्कू लों के अपग्रेड होने पर भवन के नाम के परिवर्तन करने के लिए कुल 85 प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इनमें नीलोखेडी विधानसभा क्षेत्र के 23, इंद्री विधानसभा क्षेत्र के 24, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के 13 तथा असंध विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केंद्र शामिल है। इन सभी मतदान केंद्रों की सूचि संबंधित निर्वाचक अधिकारी को भेजी गई है।

इस अवसर पर एसडीएम घरौंडा अदिति, एआरओ असंध नरेश शर्मा तथा राजनैतिक दलों से भाजपा से विस्तारक राजेंद्र सिरसी, बीएसपी से जिला प्रभारी रामपाल भैवान व आम आदमी पार्टी से जिला सचिव संजीव मेहता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Kalpana Chawla’s father Passed Away :नही रहे अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के पिता, 94 साल की उम्र में हुआ बनारसी दास चावला का निधन

यह भी पढ़े  : Campaign To Remove Encroachment From Markets : दुकान के आगे रखा सामान होगा जब्त, कटेगा चालान

Connect With Us: Twitter Facebook