गांव अहरवां में बुजुर्ग महिला की तेजधार हथियार से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

0
316
Elderly woman murdered with a sharp weapon in village Aharwan

आज समाज डिजिटल, फतेहाबाद :

फतेहाबाद के नजदीकी गांव अहरवां में आज एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई और बुजुर्ग का घर में चारपाई पर शव खून से लथपथ शव मिला। जानकारी के अनुसार अहरवां के एचडीएफसी बैंक के पीछे स्थित घर में 64 वर्षीय अमरकौर अपने घर में अकेली थी, अमर कौर के तीन बच्चे हैं दो लड़कियों की शादी हो चुकी है और एक लड़का जो कि सिरसा में काम करता है।

फॉरेंसिंग टीम मौके पर पहुंची

महिला घर में अकेली थी, महिला के सिर पर तेजधार हथियार से वार के निशान मिले हैं। वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी व सदर थाना अध्यक्ष सहित फॉरेंसिंग टीम मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कमरे में सामान ठीक पड़ा है और महिला की किस लिए हत्या की गई, पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : पीने के पानी की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करें: उपायुक्त

ये भी पढ़ें : राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में शुरू की जाए कैंटीन: इनसो

Connect With Us: Twitter Facebook