आज जानी थी पोते की बारात, खुशियां बदली मातम में
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जब एक सबमर्सीबल वर्कशॉप में सो रहे एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई। आज बुजुर्ग के पोते की बारात जानी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना करनाल के गांव जुंडला की है। गुरुवार दोपहण को शॉर्ट सर्किट के कारण पीवीसी शीट में आग लग गई, जिससे कमरे में धुंआ भर गया।धुंए की चपेट में आने से ख्यालीराम बेहोश हो गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई।
पोते के पिता की पहले ही हो चुकी मौत
आज ख्यालीराम के पोते की बारात जानी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, रिश्तेदार जुटे हुए थे। लेकिन अचानक लगी आग से सबकुछ बिखर गया। मृतक के बेटे रमेश कुमार ने बताया कि मेरे भतीजे की शादी थी। भतीजे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, इसलिए उसकी शादी की जिम्मेदारी हमारे ऊपर थी। पूरा परिवार जश्न में डूबा था।
पड़ोसियों ने दी आग लगने की सूचना
पिता जी अकेले वर्कशॉप में थे। तभी पड़ोसियों ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। जब तक हम पहुंचे, वर्कशॉप में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। पिता जी की जलने से मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि शादी का माहौल खुशी से भरा हुआ था। इस हादसे ने सबको गहरे दुख में डाल दिया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे महाकुंभ