Pathankot News : बुजुर्ग की हत्या कर कैश व जेवर लूटे

0
143
बुजुर्ग की हत्या कर कैश व जेवर लूटे
बुजुर्ग की हत्या कर कैश व जेवर लूटे

Pathankot News (आज समाज), पठानकोट : घर में लूट की नीयत से बुजुर्ग की हत्या करने का मामला सामने आने पर शहर में दहशत का माहौल है। मामला शहर की न्यू टीचर कॉलोनी का है। जहां पर शुक्रवार शाम को वारदात को अंजाम दिया गया।

वारदात का पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी शोहरत मान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महिला के कत्ल संबंधी आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ मृतक बुजुर्ग महिला के भाई राज कुमार राजू ने बताया कि उनकी बहन रोजाना सुबह से शाम तक घर में अकेली रहती थी।

महिला का पति डलहौजी रोड स्थित दुकान चलाते हैं। दोपहर बाद जब महिला के पति घर आया तो देखा कि बुजुर्ग का कत्ल हो चुका था। महिला के हाथ से सोने की चूड़ियां और कान की बालियां भी गायब थी। वहीं, जब घर के अन्य सामान की जांच की तो देखा कि बेड में रखे साढ़े चाल लाख रुपये कैश भी चोरी हो चुके थे। राज कुमार ने कहा कि यह एक या दो व्यक्तियों का काम हो सकता है क्योंकि महिला शारीरिक तौर पर कमजोर भी रहती थी। जिसका फायदा उठा आरोपी वारदात करने में कामयाब हुए हैं। जिस जगह वारदात हुई है वे पूरा एरिया रिहायशी है।