Rohtak Accident News: रोहतक में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

0
175
रोहतक में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
रोहतक में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के झज्जर रोड पर बाइक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग अपने भतीजे के साथ पैदल-पैदल हेयर ड्रेसर की दुकान से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान झज्जर चुंगी और रुपया चौक के बीच में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक की राम गोपाल कॉलोनी निवासी विनय कुमार ने शिवाजी कॉलोनी थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वे रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान हैं। 23 अगस्त को वे अपने चाचा सोनीपत जिले के गांव कटवाल, हाल निवासी आनंद नगर निवासी करीब 72 वर्षीय सतपाल के साथ शेव करवाने के लिए झज्जर चुंगी स्थित हेयर ड्रेसर की दुकान पर गए थे। शेव करवाने के बाद दोनों ही पैदल अपने घर की तरफ आ रहे थे। जब वे रास्ते में पड़ने वाले पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो वे कुछ सामान लेने के लिए पीछे रह गए। वहीं उनके चाचा थोड़े आगे निकल गए। उन्होंने बताया की इसी दौरान सीएससी के सामने उनके चाचा सतपाल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान रुपया चौक की तरफ से तेज रफ्तार में एक बाइक आई। बाइक ने उसके चाचा को टक्कर मार दी। जिसके कारण उनके चाचा सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार एक्सीडेंट करने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।