बुजुर्ग के शव की नहीं हो सकी पहचान
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा आज सुबह करीब साढ़ नौ बजे हुआ। हादसा नए रेलवे स्टेशन और गांव ग्योंग में बने स्टेशन के बीच में हुआ है। घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

जीआरपी पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई। साथ ही मृतक की पहचान करने और उसके वारिसों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है।

मृतक की पहचान करने का किया जा रहा प्रयास

मृतक की आयु करीब 70 वर्ष आंकी जा रही है। वहीं सूचना पाकर लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए। पास के किसानों ने बताया कि सुबह जब वे खेतों में आए तो पटरी साफ थी। वापस जाते समय जब लोगों को यहां देखा तो पता लगा कि हादसे में किसी अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है।

जीआरपी चौकी इंचार्ज नीरू ने बताया कि सूचना पाकर उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके पास अभी तक पहचान संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिला है। पुलिस की ओर से आगामी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन