गुरदासपुर: लावारिस हालत में मिली बुजुर्ग को वृद्ध आश्रम में भेजा

0
873
गगन बावा, गुरदासपुर:
लावारिस हालत में मिली बुजुर्ग महिला को हेल्प एज इंडिया की ओर से चलाए जा रहे वृद्ध आश्रम में भेज दिया गया है। इससे पहले उक्त 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सखी वन स्टॉप में रखा गया था। एसडीएम के लिखित आदेश के बाद उन्हें वृद्ध आश्रम जीवनवाल में शिफ्ट कर दिया गया। अब उनकी रखरखाव और संभाल वृद्धाश्रम ही कर रहा है। जिला सेशन जज मैडम रमेश कुमारी और सीजीएम नवदीप कौर गिल के आदेश के अनुसार एडवोकेट प्रभदीप सिंह संधू ने आज आश्रम में पहुंचकर बुजुर्ग महिला से बातचीत की। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए मैनेजर अर्पणा शर्मा से बातचीत की कि कैसे बुजुर्ग को घर तक पहुंचाया जा सकता है। इस मौके पर सीनियर केयर गिवर स्वतंत्र कुमार और अन्य मौजूद थे।