चार दिन पहले ‘जिंदा’ हुए दुलीचंद रोहतक में लगाएंगे ‘मुर्दों’ का दरबार

0
377
Elderly Dulichand Will Now Hold The Court Of The 'Dead'
Elderly Dulichand Will Now Hold The Court Of The 'Dead'
  • यह दरबार 13 सितंबर आज सेक्टर छह स्थित बाग में सुबह 11 बजे लगाया जाएगा

संजीव कौशिक, रोहतक:

सरकार की ओर से पेंशन काटे जाने पर खुद के जीवित होने का प्रमाण देने के लिए रथ पर बैठ कर बरात निकालने वाले गांधरा के 102 वर्षीय बुजर्ग दुलीचंद अब ‘मुर्दों’ का दरबार लगाएंगे। मतलब जिन लोगों को कागजों में मृत दिखा कर पेंशन काट दी गई है, ऐसे लोग यहां इकट्ठा होंगे।

बुजुर्ग की पेंशन मामला उजागर

यह दरबार 13 सितंबर को सेक्टर छह स्थित बाग में सुबह 11 बजे लगाया जाएगा। यहां पेंशन काटे जाने से आहत बुजुर्ग, विकलांग, विधवा व मृत घोषित किए लाभार्थी अपनी बात रखेंगे। बरात की तरह इस दरबार में भी नवीन जयहिंद की भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की पेंशन मामला उजागर होने के बाद ऐसे और मामले भी सामने आएं हैं। सरकार ने इन्हें मृत घोषित कर पेंशन काट दी। इसी कड़ी में फोन नंबर 7027811811 जारी किया गया है। किसी के साथ इस तरह की नाइंसाफी हो रही है तो वह इस पर संपर्क कर सकता है। इस नंबर पर काफी शिकायतें आई हैं। इसके चलते मुर्दों का दरबार लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर का नाम लेकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार 

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर कलयुगी निर्मोही माँ मासूम बच्चे को छोड़ कर चली गई

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

ये भी पढ़ें : निगम ने दिल्ली रोड, पावर हाउस, मॉडल टाउन व दिल्ली बाईपास से हटाया अतिक्रमण

ये भी पढ़ें : बंगा के बूटा राम अटवाल बने भावाधस पंजाब के एसबीएस नगर जिला प्रधान

 Connect With Us: Twitter Facebook