Jind News : जींद में रोड एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत

0
212
जींद में रोड एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत
जींद में रोड एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में रात को हुए हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वह बाइक से घर लौट रहा था तो खेतों में से अचानक निकला बेसहारा गोवंश बाइक के आगे आ गया। मृतक की पहचान खरकरामजी निवासी बादल सिंह के तौर पर हुई है। जुलाना थाना पुलिस ने मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार खरकरामजी गांव निवासी 65 वर्षीय बादल सिंह सोमवार को अपनी रिश्तेदारी में करेला झमौला गांव में गया हुआ था। वहां से देर शाम को बादल सिंह वापस आ रहा था तो शामलो कलां के पास उसकी बाइक के बेसहारा गोवंश आ गया। इससे उसकी बाइक गोवंश से टकरा गई और बेकाबू होकर गिर गई। इसमें बादल सिंह को चोटें आई। राहगीरों ने बादल सिंह को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक बादल सिंह के बेटे अनिल ने बयान पर पुलिस ने कार्रवाई कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। बरसाती सीजन के बाद मच्छरों की संख्या अधिक हो जाती है और इसके कारण गोवंश सड़कों पर आ जाते हैं। कुछ दिनों से बेसहारा गोवंश के साथ टकराने के हादसे बढ़े हैं। सोमवार रात को ही दो और जगहों पर सड़क के बीच में बैठे गोवंश के साथ वाहनों की टक्कर हुई थी। इसमें वाहन बड़ा होने के कारण चालक तो बच गए, लेकिन गोवंश की मौत हो गई।