Ambala News: अंबाला में ऑटो पलटने से बुजुर्ग की मौत

0
68
Ambala News: अंबाला में ऑटो पलटने से बुजुर्ग की मौत
Ambala News: अंबाला में ऑटो पलटने से बुजुर्ग की मौत

बसंत पंचमी पर छोटे त्रिलोकपुर माथा टेकने जा रहे थे परिवार के सदस्य
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज एक ऑटो के पलटने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा पंजोखरा के निकट गांव जटवाड़ के पास हुआ। बताया जाता है कि परिवार के सदस्य बसंत पंचमी पर छोटे त्रिलोकपुर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। अचानक बेसहारा गोवंश आगे आने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गया। हादसे में तोपखाना निवासी 60 वर्षीय प्रमोद कुमार की छावनी नागरिक अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गई। जबकि पत्नी नीना गुप्ता, बेटे हर्ष, श्वेता, विमला को थोड़ी चोटें आई है। हादसे में ऑटो चालक भूषण सहित तीन बाल-बाल बच गए।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

पंजोखरा थाने के अधीन आने वाली पटवी चौकी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घायल बेटे हर्ष ने बताया कि वह सभी माथा टेकने के लिए त्रिलोकपुर जा रहे थे। रास्ते में ही आॅटो पलटने पर आगे बैठे पिता प्रमोद कुमार के सिर में अंधरुनी चोट आई थी। देखते ही देखते वह बेसुध हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य