छत से गिरने के कारण बुजुर्ग की मौत Elderly Dies After Falling From Roof

0
397
Elderly Dies After Falling From Roof
Elderly Dies After Falling From Roof

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Elderly Dies After Falling From Roof : क्षेत्र के गांव बुचौली निवासी लगभग 77 वर्षीय जगदीश प्रसाद की छत की दीवार से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के लड़के की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्तपाल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

Read Also : राजा वडिंग ने मेहनती कार्यकर्ताओं को दिया प्रशंसा पत्र, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भरा जोश Raja Vading

छत की दीवार पर चढ़कर काट रहे थे पेड़ की टहनी (Elderly Dies After Falling From Roof)

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के लड़के राजेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव बुचौली का रहने वाला है। वे तीन भाई हैं, तीनों भाई शादीशुदा है। (Latest Mahendragarh News) बीती 21 अप्रैल की दोपहर समय लगभग 12:30 बजे उसके पिताजी छत की दीवार पर चढ़कर पेड़ की टहनी काट रहे थे।

संतुलन बिगड़ जाने के कारण हुआ हादसा (Elderly Dies After Falling From Roof)

अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह दीवार से नीचे गिर गये। जिनकों ईलाज के लिए गुरूग्राम के निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Read Also : छात्र डॉ. सत्यव्रत शर्मा को इंग्लैण्ड की वूल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से अंलकृत करने का निर्णय किया Honorary Doctorate of Science

Read Also : 35 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत Death By Hanging

Connect With Us : Twitter Facebook