यमुनानगर : तेज रफ्तार बाइक से टकराने पर बुजुर्ग की मौत

0
343

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर

तेज रफ्तार बाइक से टकराने पर सड़क पार करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोमवार देर शाम को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।  बाइक सवार को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान बलंवत सिंह निवासी अर्जुन नगर कालोनी के रूप में हुई। मृतक के बेटे मनप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता टेलीफोन विभाग से सेवानिवृत्त   थे और सोमवार दोपहर को लाल द्वारा  मंदिर के पास किसी काम से आए थे। वह सडक पार कर रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उन्हे टक्कर मार जिससे  गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ही ट्रामा  सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम को उनकी मृत्यु हो गयी । रामपुरा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ने बताया कि परिजन के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ़ केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया व आगामी जांच जारी है।