खेतों में बनी ढाहनी में रहता था बुजुर्ग दंपति
Bathinda Crime News (आज समाज), बठिंडा : बठिंडा के गांव बढियाला में बनी एक ढाहनी में बुजुर्ग दंपति की तेजधार हथियारों से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना मिलकर मौके पर पहुंचकर वहां से साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच में जुट गई है। बुजुर्ग दंपति की हत्या का मकसद क्या था पुलिस इसकी जांच कर रही है। बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में हैं।
बेटे का फोन न उठाने पर वारदात का पता चला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि बुजुर्ग दंपति का बेटा जोकि दिल्ली में नौकरी करता है उन्हें बार-बार फोन करता रहा। जब दंपति ने फोन नहीं उठाया तो उसने गांव के दूसरे लोगों को घर जाकर मामले का पता करने की बात कही। जब लोग उक्त दंपति के घर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
ढाहनी में अकेले रहते थे दोनों बुजुर्ग
पुलिस अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग कयास सिंह अपनी पत्नी अमरजीत कौर के साथ खेतों की ढाहनी में रहता था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों बुजुर्ग जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद इनके बेटे को घटना की जानकारी दी गई और पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि हमलावरों ने बुजुर्ग दंपति की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या की है। हालांकि दोनों की हत्या लूट के इरादे या किसी अन्य मकसद से की गई है इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीम घटना की गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन में दाखिल
ये भी पढ़ें : Punjab News : कूड़े संबंधी शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई : तरुनप्रीत