ओल्ड फरीदाबाद स्थित शोरूम को लेकर चल रहा था विवाद
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना गत देर रात्रि की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोग आसपास के लोगों की मदद से नरेंद्र को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक की पहचान फतेहपुर चंदीला के रहने वाले नरेंद्र के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलर था। नरेंद्र का छोटा भाई विकास भी प्रॉपर्टी डीलिंग का ही काम करता है। विकास को बचपन में ही चाचा कुलदीप सिंह ने गोद ले लिया था। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच ओल्ड फरीदाबाद स्थित शोरूम को लेकर विवाद चल रहा था।
गुरुवार रात साढ़े 8 बजे नरेंद्र शोरूम पर बैठा हुआ था। यहां विकास अपने किसी साथी के साथ पहुंचा। विकास और नरेंद्र के बीच यहां कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि विकास ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और नरेंद्र पर फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे महाकुंभ
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…