ओल्ड फरीदाबाद स्थित शोरूम को लेकर चल रहा था विवाद
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना गत देर रात्रि की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोग आसपास के लोगों की मदद से नरेंद्र को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
छोटे भाई को चाचा ने ले रखा है गोद
मृतक की पहचान फतेहपुर चंदीला के रहने वाले नरेंद्र के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलर था। नरेंद्र का छोटा भाई विकास भी प्रॉपर्टी डीलिंग का ही काम करता है। विकास को बचपन में ही चाचा कुलदीप सिंह ने गोद ले लिया था। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच ओल्ड फरीदाबाद स्थित शोरूम को लेकर विवाद चल रहा था।
गुरुवार रात साढ़े 8 बजे नरेंद्र शोरूम पर बैठा हुआ था। यहां विकास अपने किसी साथी के साथ पहुंचा। विकास और नरेंद्र के बीच यहां कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि विकास ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और नरेंद्र पर फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे महाकुंभ